Site icon News Today Chhattisgarh

Nitish Meets Pawar: पीएम रेल शरद पवार के घर पहुंची ,नीतीश कुमार बोले- विपक्ष का एकजुट होना जरूरी ,पवार ने नहीं खोला पत्ता

दिल्लीः पीएम रेल पटना से दिल्ली पहुँच चुकी है | यहां एनसीपी नेता के स्टेशन पर उसका परंपरागत स्वागत हुआ | नीतीश कुमार ने अब दिल्ली में डेरा डाल लिया है | उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है और न ही वे दावेदार हैं, बस कोशिश है कि पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे सभी एक साथ मिल जाएं तो बहुत बड़ी बात होगी।इस सिलसिले में वे अब नए नेताओ से रु-बरु हो रहे है | 

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने के उद्देश्य से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस वक्त दिल्ली दौरा चर्चा में है | इस बीच उन्होंने दिल्ली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। एनसीपी प्रमुख से मुलाकात के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत अच्छी बातचीत हुई। भाजपा कोई काम नहीं कर रही है। विपक्ष का एकजुट होना जरूरी है। मैं बस इतना चाहता हूं कि ज्यादातर विपक्ष एकजुट हो जाए। अगर विपक्ष एकजुट होता है तो यह देश हित में होगा।

इससे पहले बीते दिन नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जदयू नेता संजय झा भी मौजूद थे। उन्होंने CPI-M नेता सीताराम येचुरी और कांग्रेस नेता राहुल गाधी से भी मुलाकात की थी। इसके बाद नीतीश ने कहा था कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है और न ही वे दावेदार हैं, बस कोशिश है कि पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे सभी एक साथ मिल जाएं तो बहुत बड़ी बात होगी। जदयू सूत्रों ने बताया कि इस दौरान विपक्ष के नेतृत्व पर कोई बात नहीं हुई। दोनों नेताओं ने भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता पर जोर दिया। भविष्य में एक एजेंडे के तहत भाजपा के खिलाफ अभियान छेड़ने पर बातचीत हुई थी।

Exit mobile version