नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनडीए में सहयोगी दल जेडीयू ने मोदी सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। नीतीश कुमार प्रेशर पॉलिटिक्स के तहत मोदी के तीसरे कार्यकाल में सरकार बनने से पहले ही अपनी बड़ी डिमांड रख रहे हैं. जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार यानि जेडीयू चाहती है कि अग्निवीर पर नए तरीके से सोचा जाए. इसके अलावा पार्टी का मानना है कि UCC एक पेचीदा विषय है, लिहाजा सभी लोगों से इस पर व्यापक चर्चा हो. इसके अलावा एक देश-एक चुनाव पर जेडीयू ने सरकार को समर्थन दिया है.