पटनाः स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के मौके पर पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan Patna) से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार को नौकरी और रोजगार के क्षेत्र में बड़ी घोषणा की. नीतीश कुमार ने कहा कि युवाओं को नौकरी मिले चाहे सरकारी हो या उसके बाहर. दस लाख क्या हम लोगों का मन है इसे 20 लाख तक पहुंचाएं. इसको लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने कहा कि यह एक एतिहासिक घोषणा की गई है.
‘बिहार के नौजवान की उम्मीद को पूरा कर रहे’
तेजस्वी यादव ने कहा कि गांधी मैदान से नीतीश कुमार ने कहा है कि दस लाख नौकरियां दी जाएंगी. इसको आगे बढ़ाकर 20 लाख भी किया जाएगा. आज हर एक बिहार के नौजवान की उम्मीद थी, जो ख्वाहिश थी उसको हम लोग साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं. इससे बड़ा प्लेटफॉर्म क्या हो सकता है कि गांधी मैदान से मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि हम लोग साथ मिलकर नौजवानों को नौकरी देंगे. बेरोजगारी हटाना हमारा सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. इसी के आधार पर हमें जनादेश मिला है. यही मुद्दा है. यह बातें तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान में कहीं.
तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट
गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के भाषण में रोजगार पर की गई घोषणा को लेकर तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट किया और लिखा- “अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान:- 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी. जज्बा है बिहारी जुनून है बिहार उत्तम बिहार का सपना करना है साकार.”