Site icon News Today Chhattisgarh

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, दाऊद का नाम लेकर दफ्तर में दो बार आया फोन

नागपुर: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। नागपुर में उनके दफ्तर में दो बार फोन कर ये धमकी दी गई है।पुलिस के मुताबिक धमकी वाले फोन आज सुबह साढ़े ग्यारह से साढ़े 12 बजे के बीच आए थे। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

बताते है कि नागपुर में गडकरी के दफ्तर में बारी बारी दो बार फोन कर ये धमकी दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को 11:30 से 12:30 के बीच दो बार गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में धमकी के कॉल आए थे,इसमें कहा गया कि हमें फिरौती दो नहीं तो केंद्रीय मंत्री गडकरी को जान से मार देंगे। धमकी देने वाले ने दाऊद का नाम भी लिया। 

बताते है कि धमकी की कॉल आने के बाद गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गडकरी के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने गडकरी के ऑफिस और आवास के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी। मामले की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी को धमकी वाली कॉल कर्नाटक के हुबली से की गई थी। कॉल का नंबर और तस्वीर पुलिस ने शेयर भी किया है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में NSA,आखिर किसे निपटाना चाहते हो सरकार ?

Exit mobile version