Saturday, September 21, 2024
HomeJOBSInternship 2023: नीति आयोग लाया है छात्रों के लिए काम करने का...

Internship 2023: नीति आयोग लाया है छात्रों के लिए काम करने का मौका, ये योग्यता हो तो फटाफट कर दें अप्लाई

NITI Aayog internship Program 2023: नीति आयोग ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे स्टूडेंट्स जो नीति आयोग की इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ये इंटर्नशिप अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च स्कॉलर सभी तरह के छात्रों के लिए है. इसके लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जो इंडिया या एब्रॉड की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में किसी कोर्स के लिए इनरोल हैं. चुने गए कैंडिडेट्स को नीति आयोग के विभिन्न वर्टिकल, सेल, डिवीजन वगैरह के साथ काम करने का मौका मिलेगा.

कब कर सकते हैं आवेदन
नीति आयोग के इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए हर महीने की पहली और दस तारीख को एप्लीकेशन लिंक खोला जाता है. ये भी जान लें कि ये इंटर्नशिप अनपेड होती है यानी इसे करने के दौरान आपको किसी प्रकार की राशि नहीं मिलती है.

कौन कर सकता है अप्लाई

  • आवेदन के लिए पात्रता के कई सारे नियम हैं. इन्हें चेक करने के बाद ही फॉर्म भरें.
  • आवेदक को भारत या विदेशी यूनिवर्सिटी का वास्तविक छात्र होना चाहिए.
  • अगर आवेदक अंडरग्रेजुएट है तो जरूरी है कि उसने फोर्थ सेमेस्टर या सेकेंड ईयर के टर्म एंड एग्जामिनेशन दे दिए हों. इसके साथ ही उसके कम से कम 85 प्रतिशत अंक होने भी जरूरी हैं.
  • अगर पीजी का छात्र है तो जरूरी है कि उसने अपना पहला साल या सेकेंड सेमेस्टर पूरा कर लिया हो. साथ ही जरूरी है कि उसके ग्रेजुएशन में कम से कम 70 प्रतिशत अंक हों.
  • रिसर्च स्टूडेंट्स ने भी अपने ग्रेजुएशन में 70 प्रतिशत से कम अंक स्कोर न करे हों, ये जरूरी है.

क्या है ये इंटर्नशिप
इस इंटर्नशिप की मदद से कैंडिडेट्स को नीति आयोग के काम करने के तरीके के बारे में पता चलता है. कैंडिडेट्स को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के काम करने के तरीके के बारे में पता चलता है और वे पॉलिसी फॉर्मेशन में अपना योगदान दे पाते हैं.

इस इंटनर्शिप की ड्यूरेशन की अगर बात करें तो ड्यूरेशन कम से कम 6 हफ्ते होती है और ये अधिकतम 6 महीने है. यानी इससे ज्यादा तक ये इंटर्नशिप नहीं की जा सकती.

इतनी अटेंडेंस है जरूरी
नीति आयोग की इस इंटर्नशिप के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की अटेंडेंस कम से कम 75 प्रतिशत हो. इसके बाद ही उसे एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट दिया जाता है. अगर इससे कम अटेंडेंस हुई तो इंटनर्शिप पीरियड का एस्टेंशन नहीं दिया जाता है. उम्मीदवार इस वेबसाइट workforindia.niti.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img