नीता अंबानी इन 5 सबसे महंगी चीजों की शौकीन हैं , कीमत जानकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे

0
28

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की मालकिन नीता अंबानी अपनी लग्जीरियस लाइफस्टाइल के लिए काफी मशहूर हैं. उनके शौक भी बहुत महंगे हैं, जिसके बारे में आम आदमी सोच भी नहीं सकता.

1) लाखों की चाय

एक आम आदमी की एक कप चाय की कीमत 10 से 15 रुपए और अमीर लोग एक हजार रुपए से ज्यादा महंगी चाय पीते हैं. हालांकि नीता अंबानी की चाय की कीमत जानकर आपको चक्कर आ सकता हैं. नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीती हैं. नोरिटेक क्रॉकरी 50 पीस के सेट में आता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें सोने का बॉर्डर है,जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है. ऐसे में एक कप की कीमत 3 लाख रुपए है. किसी राजकुमारी से कम नहीं हैं नीता अंबानी की लाइफ, 3 लाख की चाय से होती हैं शुरुआत

2) महंगे हैंडबैंग्स

नीता अंबानी को स्टाइलिश हैंडबैंग्स भी पसंद हैं. नीता के कलेक्शन में चैनल, गोयार्ड और जिमी चू कैरी मौजूद हैं. ये दुनिया के सबसे महंगे ब्रैंड्स के हैंडबैग्स हैं. मिसेज अंबानी को अक्सर जूडिथ लिबर के गनिश क्लच के साथ देखा जाता है. उनके हैंडबैंग्स की कीमत लगभग 3-4 लाख रूपए होती हैं.

3) महंगी घड़ी

नीता अंबानी की कलाई पर बुल्गारी, कार्टियर, राडो, गुची, केल्विन कालिन और फॉसिल जैसी ब्रांड की घड़ियां भी हमेशा बंधी रहती हैं. इन ब्रांड की घड़ियों की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये से शुरू होती है.

4) खुद का प्राइवेट जेट

नीता अंबानी के पास खुद का प्राइवेट जेट भी है. इस जेट की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है. यह जेट उन्हें उनके पति मुकेश अंबानी ने 2007 में गिफ्ट किया था. इस जेट के अंदर फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. नीता अंबानी के रॉयल चार्टर्ड प्लेन की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

5) साड़ियाँ और ज्वैलरी

नीता अंबानी को साड़ी और ज्वैलरी का बहुत शौक है. अक्सर नीता अंबानी फंक्शन्स में खूबसूरत ज्वैलरी पहने नजर आती हैं. इनकी कीमत करोड़ों में है. वहीं नीता जो साड़ी पहनी है उसकी कीमत भी लाखों में होती है. बेटे की सगाई में उन्होंने जो साड़ी पहनी थी उसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए थी.