मीड डे मील में चूहे का तड़का , एक शिक्षक समेत नौ बच्चे बीमार | 

0
4

वेब डेस्क / स्कूलों में वितरित होने वाले मिड डे मील में विभिन्न राज्यों में छिपकली और सांप निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी है | इस कड़ी में अब चूहा भी शुमार हो गया है | जी हाँ , मुजफ्फनगर में स्कूली बच्चों ने  बड़े चाव से रोजाना की तरह  मिड डे मील खाया | ये बच्चे इस बात से बेखबर थे कि उनके भोजन में चूहे का भी तड़का लगा है | मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में एक स्कूल में परोसे गए भोजन में मरा हुआ चूहा पाया गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने जांच का आदेश दिया है। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अमित कुमार सिंह ने बताया कि एक प्लेट में चूहा पाए जाने के बाद मुस्तफाबाद पंचेन्दा गांव में जनता इंटर कॉलेज के आठ छात्र और एक शिक्षक बीमार हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। 

हापुड़ के एनजीओ जनकल्याण समिति ने स्कूल में मध्याह्न भोजन की आपूर्ति की थी। सिंह ने कहा कि घटना की जांच का आदेश दिया गया है और लापरवाही के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने इस मामले पर कहा, ‘प्रारंभिक जांच के अनुसार एक एनजीओ द्वारा भोजन की आपूर्ति की जाती है। हमने एनजीओ को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है और एफआईआर दर्ज कराई गई है। आगे की कार्रवाई पूरी जांच के बाद की जाएगी।’ 

घटना के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया कि उप्र में ‘मिड-डे मील’ में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से कभी दूध में दस गुना पानी मिलाया जा रहा है तो कभी खाने में चूहा मरा मिल रहा है, जिस कारण आज मुजफ्फरनगर में 9 बच्चे बीमार हो गए हैं। भाजपा सरकार से आग्रह है कि वो अपना पेट कहीं और से भर ले पर बच्चों के जीवन से न खेले।

मुजफ्फरनगर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवनीत बंसल ने कहा कि छात्रों और शिक्षक की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। अमित कुमार सिंह ने कहा, ‘खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाने के नमूने लिए हैं और एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिन शिक्षकों को भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।’