Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा का निक्की भाटी हत्याकांड (Nikki Murder Case) लगातार सुर्खियों में है। हर दिन नए वीडियो, सीसीटीवी फुटेज और परिजनों के बयानों से केस और उलझता जा रहा है। अब इस मामले में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने भी सख्ती दिखाई है और पुलिस को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
महिला आयोग ने लिखा पत्र
महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने इस मामले को गंभीर मानते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। उन्होंने अब तक की जांच रिपोर्ट और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जानकारी मांगी है। आयोग का कहना है कि यह मामला महिला सुरक्षा और न्याय से जुड़ा है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
विरोधाभासी बयान और फुटेज से उलझी जांच
निक्की के परिवार ने आरोप लगाया था कि ससुरालवालों ने मिलकर उसे जिंदा जलाया। लेकिन एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पति विपिन भाटी घर के बाहर दिखाई दिया। एक अन्य वीडियो में निक्की के ससुर और बेटे को अंतिम संस्कार करते हुए देखा गया, जबकि पहले परिवार और पुलिस ने इन्हें फरार बताया था। इन विरोधाभासों ने जांच को और पेचीदा बना दिया है।
शुरुआत में अस्पताल ले जाते समय परिवार ने सिलेंडर फटने का कारण बताया था। यहां तक कि हॉस्पिटल मेमो में भी “सिलेंडर ब्लास्ट” दर्ज हुआ। लेकिन बाद में निक्की की बहन और पड़ोसियों ने घरेलू हिंसा और हत्या का शक जताया। इसी आधार पर पुलिस अब हर एंगल से जांच कर रही है।
घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का एंगल
रिपोर्ट्स के अनुसार, निक्की और पति विपिन के रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण थे। दोनों अलग-अलग कमरों में रहते थे और घटना के दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आरोप है कि विपिन ने निक्की को कई बार थप्पड़ भी मारे। इसके अलावा निक्की के ब्यूटी पार्लर को लेकर भी ससुराल में विवाद था। निक्की ने पिछले साल पति पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था।
डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और आत्महत्या सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने पति विपिन, ससुर, सास और जीजा को गिरफ्तार किया है। साथ ही वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की जांच भी जारी है।
निक्की के पिता की मांग – “आरोपियों के घर पर बुलडोजर चले”
निक्की के पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बेटी ने परिवार के विरोध के बावजूद मेहनत से ब्यूटी पार्लर शुरू किया था, लेकिन ससुरालवालों को यह मंजूर नहीं था। पिता ने स्पष्ट किया कि महिला आयोग की टीम आने पर वे सामने सारी सच्चाई रखेंगे और न्याय की मांग करेंगे।
