रायपुर में बैंकॉक-पटाया की तर्ज पर नाईट स्ट्रीट, नशे में धुत्त रशियन युवती ने तेज रफ़्तार कार से 3 को कुचला, हंगामा, चढ़ी पुलिस के हत्थे, ड्रिंकिंग एंड ड्राइव का मामला…. 

0
66

रायपुर। रायपुर के एयरपोर्ट मार्ग अब बैंकॉक-पटाया की तर्ज पर नाईट स्ट्रीट तेजी से पनप रही है। इस इलाके की कई छोटी-बड़ी होटले सट्टा-जुआ और देह व्यापार के लिए चर्चा में है। यहाँ असामाजिक गतिविधियों के लिए सुरक्षित ठिकाने के रूप में इन होटलों के कमरों का सुरक्षित उपयोग हो रहा है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बात यह है कि ज्यादातर होटलों में प्रदेश से बाहर की विदेशी शराब कम कीमत पर धड़ल्ले से बेचीं जा रही है। इस मार्ग के चारों ओर दर्जनों ऐसे ठिकाने है, जहाँ प्रतिबंधित हुक्का भी खुलेआम पेश किया जा रहा है।

होटलों के अलावा कई घरों और उनमे बने ढाबों-रेस्टोरेंट में 24×7 अवैधानिक गतिविधियां जोरो पर है। ताजा मामले में राजधानी रायपुर की VIP रोड पर आधी रात एक रशियन युवती ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार में कार ड्राइव कर रही एक रशियन युवती ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को सामने से टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी जान पर बन आई है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक टाटा इंडिगो कार में सवार इस एक युवक और एक रशियन युवती बहुत ज्यादा शराब पीए हुए थे।

प्रतीकात्मक तस्वीर

उनके मुताबिक हादसे के समय रशियन युवती कार चला रही थी और युवक उसकी गोद में बैठा नजर आ रहा था। इस कार के सामने की ओर नंबर प्लेट के साथ लोक अभियोजक और सरकारी वकील लिखा हुआ है। बताया जाता है कि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही रशियन युवती ने सड़क पर भी जमकर हंगामा किया। वो पुलिसकर्मियों से भी झुमाझटकी करने में पीछे नहीं रही। मौके पर मौजूद कई लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया है। बताते है कि पुलिस ने नशे में धुत रशियन युवती को हिरासत में ले लिया है। उसके द्वारा थाने में भी हंगामा मचाने की जानकारी सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक कार में मिले विजिटिंग कार्ड के आधार पर भावेश आचार्य नामक युवक का नाम सामने आया है। जबकि हादसे में घायल एक्टिवा सवार युवकों का नाम नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा बताया जाता है। इन तीनों ही घायलों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों के परिजनों के मुताबिक, तीनों घायल युवक एक शादी समारोह में फोटोग्राफी का काम खत्म कर वापिस घर लौट रहे थे। उनके मुताबिक तेज रफ्तार कार से हुई जोरदार टक्कर में एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए है। मामला रशियन युवती के अवैध ढंग से भारत में घुसपैठ और कारोबार करने से जुड़ा भी बताया जाता है। फ़िलहाल, पुलिस रशियन युवती के पासपोर्ट की जांच-पड़ताल में जुटी है, उसके साथ मौजूद युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।