रायपुर: राजधानी रायपुर की शान नवा रायपुर में पुलिस ने एक नाईट क्लब में छापा मारा है। यहाँ नशे की हालत में धुत दर्जनों लड़के-लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने बीती रात कई ऐसे ठिकानों में छापेमारी की जहाँ क्लब, ढाबे और रेस्ट्रोरेंट के नाम पर नशा परोसा जा रहा है। छापेमार कार्रवाई में दर्जनों नौजवान बेसुध हालत में पाए गए है। पुलिस ने आईपी क्लब और एल्सवेयर क्लब में आधी रात के बाद अचानक दस्तक दी, क्लब का नजारा देखकर पुलिस टीम भी चौंक गई। नशे में धुत लड़के-लड़कियां होश खो बैठे नजर आये। अंदेशा जाहिर किया जा रहा था कि शराब के अलावा यहाँ ड्रग्स भी परोसा जाता है। हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

नशे की गिरफ्त में पाए गए नौजवान लड़के लड़कियां कई प्रभावशील परिवारों के बताये जाते है। यह भी बताया जाता है कि तय समय पर क्लब बंद ना कर अल सुबह तक नशे की दुकाने संचालित की जा रही है। नशे और सेक्स की ऐसी दुकानों में उन राजनेताओं और कारोबारियों की हिस्सेदारी एवं संरक्षण बताया जा रहा है, जिनकी ऊंची पहुँच और इलाके में दबदबा है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद क्लब कर्मियों को फटकार लगाई। बताया जाता है कि आम कैटरिंग कर्मियों और वेटरों को सामने रख VIP रोड से लेकर नवा रायपुर तक सेक्स और नशे की दुकाने जोरो पर संचालित की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक VIP रोड से लेकर नवा रायपुर के विभिन्न सेक्टरों में नशे और सेक्स की दुकानें खुल गई है। भुक्तभोगियों के मुताबिक रात होते ही ऐसे ठिकानों में उपभोक्ताओं का जमावड़ा लग रहा है, बगैर अनुमति नाईट क्लब और रेस्ट्रोरेंट खोले गए है। यहाँ अल सुबह तक सैकड़ों नौजवान नशे में झूम रहे है। उनके लिए हुक्का और विभिन्न किस्म के ड्रग्स उपलब्ध कराकर नया धंधा खोल लिया गया है। पीड़ित तस्दीक कर रहे है कि अब तो शाम होते ही VIP रोड में वाहन तक चलाना मुश्किल हो गया है, ढाबा, रेस्ट्रोरेंट, कैफ़े, नाईट क्लब और चाय-पान की आई बाढ़ के चलते एयरपोर्ट मार्ग के दोनों ओर की सर्विस रोड पार्किंग में तब्दील हो गई है। सर्विस रोड पर बेतरतीब खड़े वाहनों से आये दिन आवागमन अवरुद्ध हो रहा है।

इसका खामियाजा आम ग्रामीणों से लेकर एयरपोर्ट आवाजाही करने वाले यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। यही हाल नवा रायपुर का बताया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक मंत्रालय के चारों ओर सेक्स और नशे के कई ठिकाने संचालित किये जा रहे है।सड़क किनारे वाहन खड़ा कर कभी नौजवान अश्लील हरकतें करते नजर आते है, तो कभी उनके वाहनों की बेलगाम रफ़्तार से सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। रात में रफ़्तार के कहर से ग्रामीणों का खुली सड़क पर निकलना तक मुश्किल हो गया है। हादसों में कई लोगों की जान चले गई, कई स्थाई रूप से अपंग हो गए। बावजूद इसके बगैर अनुमति संचालित नशे की दुकानों पर लगाम नहीं लग पाई। बताया जाता है कि पुलिस ने पिछले दो दिनों से नशे और अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही में तेजी लाई है। इस कड़ी में पीड़ितों की शिकायतें सत्य पाई जा रही है।

शिकायतकर्ताओं के मुताबिक नवा रायपुर इलाके में संचालित नशे दुकानों और सेक्स की घटनाओं से आम ग्रामीण त्रस्त है। VIP रोड से लेकर नवा रायपुर तक बेरोक-टोक कही नाईट क्लब और कैफ़े के नाम पर तो कही होटलों में धड़ल्ले से आपत्तिजनक कारोबार अंजाम दिया जा रहा है। उधर एक शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने नया रायपुर क्षेत्र में संचालित एल्सवेयर और आईपी क्लब में छापामार कार्यवाही की है।

बताया जाता है कि इलाके के नवनियुक्त ASP विवेक शुक्ला ने खुद रात्रि 12 बजे के बाद संचालित नशे की दुकानों का जायजा लिया था। शिकायत की तस्दीक के बाद दोनों ही क्लबों में नशे में चूर ग्राहकों का जमावड़ा देखा गया। फ़िलहाल, पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर कलेक्टर कार्यालय को घटना से अवगत कराया है। इलाके की एक पीड़ित आबादी अवैध कारोबार पर कड़ाई के साथ लगाम लगाने की मांग कर रही है।