रात-बिरात आती है गोलियों के चलने जैसी आवाजें, पेड़ों में हो रहा विस्फोट, क्या है मामला पढ़े खबर में…

0
11

नई दिल्ली(वेब डेस्क):- टेक्सास में इन दिनों भयानक सर्दियां हैं. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है. साथ ही बर्फीले तूफान भी आ रहे हैं. पेड़ों से पत्तियां गायब हैं. वो सफेद रंग में तब्दील टहनियों की झुरमुट की तरह दिखते हैं. नजारा खूबसूरत दिखाई देता है. लेकिन पिछली साल आए टेक्सास फ्रीज नाम के बर्फीले तूफान के बाद से यहां पर रात-बिरात पेड़ों में विस्फोट की घटनाएं होने लगीं. पेड़ फट रहे थे. ऐसी आवाजें आती थीं, जैसे फायरिंग हो रही हो. टेक्सास के प्रिंसटन की निवासी लॉरेन रेबर ने NBCDFW से बातचीत में कहा कि हम गोलियों के चलने की आवाजें पूरी रात सुनते रहे.सुबह पता चला कि ये पेड़ों में हो रहे विस्फोट की आवाज है.

थोड़े-थोड़े समय पर रात में एकसाथ दो-तीन पेड़ों से ऐसी विस्फोटक आवाजें आती हैं.आखिर पेड़ों में विस्फोट की वजह क्या है? आपको बता दें कि पेड़ों में विस्फोट होना कोई बड़ी बात नहीं है. ठंडे इलाकों में अक्सर ऐसा होता है.लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं होती. असल में होता ये है कि सर्दियों में तापमान गिरता है तब पेड़ों के अंदर मौजूद तरल पदार्थ यानी सैप (Sap) जमने लगते हैं. छाल की परतों के अंदर जब जमाव शुरु होता है तब कोशिकाएं फैलने लगती हैं. यह प्रक्रिया जड़ों, तने से लेकर शाखाओं तक होती है.

लगातार सैप के जमने और छालों की परतों के फैलने की वजह से दबाव बढ़ता चला जाता है. एक समय दबाव इतना ज्यादा होता है कि वह छाल टूटने लगती है. शाखाएं टूटती हैं. कई बार तो पूरा का पूरा पेड़ ही फट जाता है. यह इतनी तेजी से होता है कि विस्फोट की आवाज आती है.अगर पूरा पेड़ फटता है तो उसके टुकड़ें काफी दूर तक छिटक कर गिरते हैं. यहां तक बड़ी शाखाएं गिर जाती हैं. जब तापमान बहुत ज्यादा नीचे गिर जाता है तब बड़े पेड़ खड़े-खड़े एक दम सीधे में फट जाते हैं. जो ये बताते हैं कि बाहर तापमान बहुत ज्यादा नीचे गिर चुका है. आप सभी लोग घर के अंदर रहिए नहीं तो आपका खून भी इसी तरह जम जाएगा. इसके बारे में सबसे पहली घटना डकोटा और क्री इलाके में दर्ज की गई थी.

पिछले हफ्ते भी एक बर्फीला तूफान आया था जिसकी वजह से तापमान माइनस में चला गया था. बिजली की सप्लाई रुक गई थी. टेक्सास के लाखों लोग बिना बिजली के कई दिनों तक परेशान रहे थे. तूफान की वजह से रास्तों के ऊपर पेड़ गिरे पड़े थे. सड़कें और कई अन्य ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए थे. तब रात में पेड़ों के विस्फोट की घटनाएं होती थीं. इससे भयानक बर्फीला तूफान पिछले साल दिसंबर में आया था. तब टेक्सास के 70 हजार लोग बिना बिजली के कई दिनों तक रहे थे.उस समय भी रात में पेड़ों के विस्फोट की घटनाएं दर्ज की गई थीं. बर्फीले तूफानों की वजह से तापमान तेजी से नीचे गिरता है,जिससे पेड़ों के फटने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो जाती है.