आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने किया चमत्कार, T10 League में 26 गेंद पर ठोके 89 रन, आतिशी पारी में लगाए ताबड़तोड़ 12 छक्के , देखे वीडियों

0
8

अबुधाबी / आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अबुधाबी टी10 लीग में धांसू पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया। नॉर्दर्न वॉरियर्स के लिए खेलते हुए कप्तान निकोलस पूरन ने महज 26 गेंदों में 89 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीन चौके जबकि शानदार 12 छक्के भी जड़े।

उन्होंने अपने 89 रन में से 84 रन सिर्फ चौके और छक्के से बनाए | पूरन की पारी के दम पर नॉर्दन वॉरियर्स की टीम 10 ओवर में 4 विेकट पर 162 रन बनाए | जिसके जवाब में बांग्ला टाइगर्स की टीम 10 ओवर में 3 विकेट पर केवल 132 रन ही बना सकी |

टी-10 लीग में पूरन के द्वारा एक पारी में जमाया गया सबसे ज्यादा छक्का का रिकॉर्ड है | इससे पहले भी पूरन ने 2018 में पंजाबी लेजेंड्स के खिलाफ मैच के दौरान 10 छक्के जमाए थे | वहीं टी-10 लीग में एक पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले पूरन तीसरे बल्लेबाज हैं | क्रिस लिन ने 2019 में टी-10 लीग में 91 रन की पारी खेली थी, वहीं, 2019 में लिन ने ही एक बार फिर 89 रन इस लीग में बनाए थे |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : भारत में ही खेला जाएगा इस साल का IPL 2021 टूर्नामेंट, इन स्टेडियमों में खेले जाएंगे सभी 14वां सीजन का मैच, जानिए पूरा शेड्यूल