Site icon News Today Chhattisgarh

NIA Raid: NIA की छापेमार कार्यवाही,हेरोइन,नगदी और डिजिटल डिवाइस जब्त,1.27 करोड़ की नगद रकम बरामद,आरोपी गिरफ़्तार

दिल्ली : नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी NIA ने पंजाब के तरन तारन जिले के रहने वाले अमृतपाल सिंह के ठिकानो में कार्यवाही कर रही है|इस छापेमार कार्यवाही में अब तक NIA को नकदी रकम के अलावा डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज बरामद हुए हैं|उस पर आरोप है कि अफगानिस्तान से अटारी सीमा पर 102 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी का मामला है|

NIA अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल में बरामद की गई हेरोइन की इस खेप को अफगानिस्तान स्थित सप्लायर्स ने मुलेठी में छिपाकर रखा था| उन्होंने बताया कि, हेरोइन की तस्करी के मामले में शामिल रहने के आरोप में श्री बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक विपिन मित्तल के अलावा राजी हैदर जैदी और आसिफ अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है| इसके अलावा जैदी और अमृतपाल सिंह के बीच वित्तीय लेन-देन का भी होना बताया गया है|  

जानकारी के मुताबिक ,कस्टम विभाग ने अप्रैल 2022 में अफगानिस्तान से मुलेठी की आड़ में सप्लाई की गई 700 करोड़ रुपये की हेरोइन अटारी बॉर्डर से बरामद किया था| बरामद हीरोइन का वजन 102 किलोग्राम है, मुलेठी से इसे अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर की अलेम नाजिर कंपनी ने चेक पोस्ट पर 340 बोरियों में भरकर भेजा गया था|

यह खेप ट्रांसपोर्ट खेबर एजेंसी के शिनवारी कोटला के रहने वाले कायूम उल्लाह ने यहां पहुंचाई थी|कस्टम टीम को इस हेरोइन की जांच करने में ही लगभग 24 घंटे से अधिक का समय लगा था|बरामदगी के बाद कस्टम विभाग ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी|लेकिन अब एनआईए ने इस जांच को अपने हाथों में ले लिया है | इसी सिलसिले में तरन तारन में आईईएलटीएस और टूर एंड ट्रैवल का काम करने वाले अमृतपाल सिंह के ठिकानो और घर से NIA ने 1.27 करोड़ रुपये बरामद किए हैं|  

Exit mobile version