रायपुर | राजधानी के NHMMI अस्पताल से बड़ी खबर आ रही है | सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य सुरेश अग्रवाल बारदाना वाले ने सोमवार को कुछ चुनिंदा सदस्यों को ही बैठक में आमंत्रित किये जाने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है | NHMMI के मौजूदा प्रबंधन को आड़े हाथो लेते हुए उन्होंने कहा कि MMI कोई निजी संस्था नहीं है ,जो एक दो आदमी फैसला ले की किसको मीटिंग में बुलाना है और किसको नहीं | गौरतलब है कि NHMMI के मौजूदा प्रबंधन ने सोमवार को अचानक कुछ चुनिंदा सदस्यों को एक गोपनीय बैठक में आमंत्रित किया था | हालांकि यह बैठक पूर्व निर्धारित और सुनियोजित भी बताई जा रही है | प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसका मकसद उन पदाधिकारियों की फेस सेविंग की कवायत होना बताया जा रहा है जो काफी गंभीर और आपत्तिजनक कार्यप्रणाली के दायरे में है | सुरेश बारदाना वाले ने इस बात पर भी कड़ी आपत्ति जाहिर की है कि NHMMI में आयोजित इस बैठक की सूचना आखिर क्यों सिर्फ चुनिंदा सदस्यों को ही दी गई थी | जबकि सोसायटी में लगभग 70 सदस्य है | उनके मताबिक इस बैठक में सभी सदस्यों को आमंत्रित किया जाना था | उन्होंने इस बैठक के मकसद पर भी सवालियां निशान लगाया ? MMI सोसायटी के कई वरिष्ठ सदस्यों को बाकायदा वॉट्सअप में मैसेज कर सुरेश बारदाना वाले ने उन्हें अपनी भावनाओ से अवगत कराया है | मंगलवार को भेजे गए इस संदेश को पढ़कर सोसायटी के कई वरिष्ठ सदस्यों ने उनकी दलीलों का पुरजोर समर्थन किया है |
आखिर किसे बचाने के लिए बुलाई गई बैठक ?
NHMMI में बुलाई गई यह बैठक ना केवल विवाद का विषय बन गई है बल्कि रहस्यमय भी नजर आने लगी है | बताया जाता है कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण सदस्यों को आमंत्रित नहीं किया जाना सुनियोजित था | जानकारी के मुताबिक मौजूदा मैनेजमेंट को उन सदस्यों से खतरा खतरा बताया जा रहा है | यह भी बताया जाता है कि लगभग डेढ़ माह पूर्व सोसायटी के कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने NHMMI से जुडी आपत्तिजनक शिकायतों से चेयरमेन को अवगत कराया था | लेकिन चेयरमेन ने उन शिकायतों को लेकर अचानक चुप्पी साध ली | समय रहते पदाधिकारियों के खिलाफ उजागर हुई शिकायतों की ना तो मैनेजमेंट स्तर पर जांच की गई और ना ही मामले को पुलिस को सौपा गया | सोमवार को आयोजित बैठक को लेकर कई सदस्यों ने यह तक कहा है कि आखिर किसे बचाने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी | एक वरिष्ठ सदस्य ने तो नाम ना जाहिर करने की शर्त पर कहा कि इस बैठक में आखिर क्यों चेयरमेन ने उस शिकायत को लेकर चुप्पी साधी रही ,जिस शिकायत से उन्हें डेढ़ माह पूर्व अवगत कराया गया था |
स्टिंग ऑपरेशन करने वालो का खुद हो गया स्टिंग
बताया जा रहा है कि NHMMI की गंभीर शिकायतों का स्टिंग भी हुआ है | इसमें पीड़ितों के साथ हुई कई आपत्तिजनक घटनाओ का ब्यौरा है | यह स्टिंग ऑपरेशन किसने और कब किया इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है | लेकिन बताया जा रहा है कि सोसायटी के एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी को जब हकीकत से रूबरू कराया जा रहा था ,तब शिकायते सुनकर उनके पैरो तले जमीन खिसक गई थी | इस पदाधिकारी के साथ शिकायत करते तीन शख्स नजर आ रहे है | हालांकि न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ ना तो ऐसे स्टिंग ऑपरेशन की पुष्टि करता है और ना ही उसकी विषय समाग्री का समर्थन | फ़िलहाल NHMMI से बाहर आ रही शिकायते दूर तलग जाएगी ,इसकी संभावना जताई जा रही है |

