NHMMI की “कमान” को लेकर फाउंडर मेम्बरो और मौजूदा प्रबंधन के बीच जंग तेज हो गयी है | मंगलवार को लूणकरण श्रीश्रीमाल ने NHMMI परिसर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई | लूणकरण श्रीश्रीमाल के साथ वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता महेंद्र धाड़ीवाल और अन्य फाउंडर मेंबर मौजूद थे | इस खेमे ने मौजूदा प्रबंधन से सोसायटी का प्रभार लेने के लिए बातचीत की | जबकि NHMMI प्रबंधन की ओर से सोसायटी के सचिव राम अवतार अग्रवाल ने अपने वकील के जरिये मौजूदा प्रबंधन का पक्ष रखा | दोनों ही पक्षों के बीच प्रभार को लेकर करीब आधा घंटे तक बातचीत हुई |

मंगलवार को NHMMI परिसर में गहमा गहमी रही | दरअसल रजिस्ट्रार फर्म एन्ड सोसायटी के फैसले की प्रतिलिपि लेकर फाउंडर मेम्बरो का खेमा NHMMI में दाखिल हुआ था | इस खेमे के लगभग आधा दर्जन सदस्यों ने मौजूदा प्रबंधन के दफ्तर का रुख किया | यहाँ मौजूद सोसायटी के सचिव राम अवतार अग्रवाल के साथ उनका आमना सामना हुआ | मौजूदा प्रबंधन ने अपने वकील के जरिये फाउंडर मेम्बरो को सूचित किया कि रजिस्ट्रार फर्म एन्ड सोसायटी के फैसले के वे इत्तफाक नहीं रखते | क़ानूनी त्रुटियों को हवाला देते हुए मौजूदा प्रबंधन ने फाउंडर मेम्बरो को सोसायटी का प्रभार देने से इंकार कर दिया | रामअवतार अग्रवाल ने कहा कि रजिस्ट्रार फर्म एन्ड सोसायटी ने त्रुटिपूर्ण और गैर क़ानूनी फैसला दिया है | उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने स्पेशल सेकेट्री को मामले की सुनवाई का निर्देश दिया था | लेकिन शासन स्तर से फैसला ना आकर रजिस्ट्रार फर्म एन्ड सोसायटी की ओर से फैसला दिया गया | लिहाजा इस फैसले की अपील शासन स्तर पर की गयी है |

इधर फाउंडर मेम्बरो की ओर से महेंद्र धाड़ीवाल ने NHMMI प्रबंधन को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि उन्होंने MMI की स्थापना गरीबो को सस्ता इलाज मुहैया कराने के लिए की थी | लेकिन यहाँ गरीबो को रियायती दरों पर इलाज नहीं मिल पा रहा है | बल्कि आमिर लोगो को चैरिटी का फायदा मिलता है | उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रबंधन ने गैर क़ानूनी रूप से NH से MMI का करार किया है | महेंद्र धाड़ीवाल के मुताबिक मौजूदा प्रबंधन अपने निजी सम्बन्धो को लाभान्वित करने के लिए सोसायटी का दुरूपयोग कर रहा है | उन्होंने यह भी कहां की फाउंडर मेम्बरो को सोसायटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है |

दोनों ही पक्षों के बीच क़ानूनी दांवपेचो को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत हुई | हाल ही में रजिस्ट्रार फर्म एन्ड सोसायटी ने फाउंडर मेम्बरो के पक्ष में फैसला देते हुए MMI के 11 सदस्यों को ही वैधानिक सदस्य माना था | जबकि इस सोसायटी में कुल सदस्यों की संख्या लगभग 70 है | बताया जा रहा है कि फाउंडर मेम्बरो का खेमा अपने वकील के साथ एक बार फिर MMI के संचालन को लेकर परिसर में अपनी मौजूदगी जल्द ही दर्ज कराएगा | बहरहाल इस महत्वपूर्ण सोसायटी के संचालन को लेकर दोनों ही खेमो में गहमा गहमी मची है |
