
कवर्धा / छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कीटनाशक युक्त चारा खाने से 20 से अधिक गायों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा गायें बीमार हो गई हैं। इतनी बड़ी संख्या में गायों के मरने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है | ग्रामीणों का कहना है कि चारे में जहर था जिसके वजह से ऐसे हालात बने। रविवार की सुबह प्रशासनिक अमला भी खम्हरिया गांव पहुंचा।
मिली
जानकारी के अनुसार मामला सहसपुर लोहारा के गगरिया खम्हरिया गांव का है। यहां एक
किसान ने अनजाने में पैरा में कीटनाशक छिड़क दिया था और कीटनाशक छिड़का हुआ पैरा
किसी ने गायों को खाने के लिए दे दिया था। किटनाशक युक्त पैरा खाने से 20 से अधिक गायों की मौत हो गई है।