सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियो की एक बड़ी साजिश को जवांनो ने नाकाम किया है | दरअसल सुरक्षा बलों के जवानों को नुकसान पहचाने नक्सलियो ने IED लगाया हुआ था , जिसे जवानों ने डिफ्यूज किया | दोरनापाल जगरगुंडा मार्ग पर किसी बड़े हादसे को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने मुख्य मार्ग पर लगा रखा था 10 kg का आइईडी | लेकिन समय रहते सीआरपीएफ 74 की बीडीएस की टीम ने द्वितीय कमान अधिकारी कुमम सोनी के नेतृत्व में विस्फोट को विफल किया |

इस मार्ग पर सबसे ज्यादा सुरक्षा बलों की रहती है आवाजाही जिसके तहत नक्सली ने जवनो को नुकशान पहुचाने के लिए आइईडी प्लांट किया था | नक्सलियों ने प्रेशर कुकर में सड़क के पास लगा रखा था आइईडी |
