भिलाई / छत्तीसगढ़ के भिलाई के समृति नगर इलाके में नाबालिक लड़के का अपहरण और पिटाई का मामला सामने आया है। चार आरोपियों में से एक ने खुद को एसपी का बेटा बताया है | आरोपियों ने नाबालिग का अपहरण कर उसका अश्लील वीडियो बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे भी ऐंठ चुके हैं। मिली जानकारी में मुताबिक नाबालिग को अप्रैल से लगातार चारों आरोपी प्रताड़ित कर रहे थे। आरोपियों ने नाबालिग के घर में पहुंचकर दोबारा हरकत की तो मामले का खुलासा हो पाया। पीड़ित के परिजनों ने स्मृति नगर थाने में चारों के के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।