रायपुर | कहने को तो यह ढाई अक्षर का शब्द हैं लेकिन आजकल इसकी अहमियत बहुत कम लोग जानते हैं | आजकल तो लोगों ने इसकी परिभाषा ही चेंज कर दी । आजकल प्यार का रिश्ता, सिर्फ जिस्म तक सीमित रह गया हैं, जो कि एक बेड पर आकर खत्म हो जाता है । “आज की मोहब्बत हो चुकी हैं, चलो अब कपड़े पहन लो” ये है आजकल का प्यार आप खुद ही सोचिये ना कि अगर जिस्मानी प्यार ही सब-कुछ होता तो आज सबसे ज्यादा आशिक एक धंधे वाली के होते ।
प्रेम प्रसंग में लड़कियों को फसाकर दुष्कर्म के कई मामले लगातार सामने आते रहते है | कभी दुष्कर्म करके जान से मारने की तो कभी गैंग रेप का । ऐसा ही कुछ मामला छत्तीसगढ़ के राजधानी का है जहा एक लड़के ने एकतरफा प्रेम के असफल होने से नाबालिग के साथ दुष्कर्म के घिनौने कार्य को अंजाम दिया है । दरअसल सिरफिरे काफी दिनों से पीड़िता के पीछे पड़ा हुआ था और अपने प्यार का इजहार करता था | लेकिन पीड़िता ने युवक के प्यार को ठुकरा दिया था | पीड़िता और उसके परिजनो ने आरोपी युवक को समझाइश भी दिया था | इसके बाद आरोपी पीड़िता को घर में अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म किया | पीड़िता ने यह आपबीती परिजनों को बताई । इसके बाद परिजनों के साथ पीड़िता ने उरला थाने में शिकायत दर्ज कराई ।
दरअसल मामले की शुरुआत कुछ रोज पहले से हो चुकी थी। आरोपी कई दिनों से नाबालिग के पीछे हाथ धोकर पड़ा था । युवती के द्वारा बार बार समझाइस देने के बाद भी वह अपनी हरकत बन नहीं कर रहा था ।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उरला निवासी आरोपी कुलेश भारती उर्फ टिल्लू को गिरफ्तार कर लिया है ।