जांजगीर / जांजगीर की SP पारूल माथुर ने मानवता की मिसाल पेश की है | बीच सड़क पर दुर्घटना के शिकार एक व्यक्ति को खून से लथपथ देख SP ने अपनी गाड़ी रोकी और अपनी गाड़ी से ही उसे अस्पताल पहुंचाया।
दरअअसल घटना सोमवार को उस वक्त की है जब जांजगीर-चांपा की एसपी पारुल माथुर बिलासपुर से जांजगीर लौट रही थी। इसी दौरान जब वो सीपत थाना क्षेत्र के मटियारी सड़क मार्ग पर थी, तो लोगों की भीड़ के बीच खून से लथपथ अधेड़ को देखा। दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को देखते ही एसपी ने गाड़ी रोक दी और तुरंत लोगों के बीच पहुंची।
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 112 और 108 को कई दफा फोन किये जाने के बावजूद घायलों के लेने नहीं पहुंची है। इसके बाद बिना वक्त को जाया किये उन्होंने अपनी गाड़ी से घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंची। भीड़ में मौजूद लोगों के मुताबिक कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मारी है। मौके पर पहुंची एसपी की तत्परता और संवेदनशील पहल की वजह से एक व्यक्ति की जान बच गयी।
