नई दिल्ली / एक ओर जहां पाकिस्तानी सरकार और सेना भारत के खिलाफ लगातार साजिश रच रहे हैं, तो वही दूसरी ओर वहीं के नेता भारत की तारीफ में आगे आ रहे हैं | ऐसे ही एक नेता पाकिस्तानी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के संस्थापक अल्ताफ हुसैन हैं | उन्होंने शनिवार को लंदन में भारत की तारीफ में ‘सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा’ गाया | इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के झूठ की पोल भी खोली |
पाकिस्तानी नेता अल्ताफ हुसैन ने कहा कि जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना भारत का आंतरिक मामला है | पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामले में दखल नहीं देना चाहिए | अल्ताफ को पाकिस्तान विरोधी भाषण देने के लिए जाना जाता है | बताया जाता है कि जून 2019 में हुसैन पाकिस्तान विरोधी भाषण को लेकर गिरफ्तार हो चुके है | तब उनकी गिरफ्तारी लंदन स्थित उनके घर से हुई थी. | आरोप था कि निर्वासित नेता हुसैन ने 2016 में एक विवादित भाषण दिया था | हालांकि, इसके बाद उन्होंने माफी मांग ली थी | हुसैन ने अपने भाषण में पाकिस्तान को ‘आतंकवाद का केंद्र’ और ‘पूरी दुनिया के लिए एक कैंसर’ बताया था |
बता दें कि अल्ताफ की पार्टी का कराची में करीब 30 साल तक राजनीतिक रूप से दबदबा रहा है | अल्ताफ को मुहाजिरों का समर्थन प्राप्त है जो पाकिस्तान में रहते हैं | ये मुहाजिर उन मुस्लिमों के वंशज हैं जो 1947 में विभाजन के दौरान भारत से पाकिस्तान चले गए थे |
