
व्हाट्सएप चीज़ अच्छी है, लेकिन कई बार झगड़े की वजह बन जाता है | जोड़े में रह रहे लोग इसके भुक्तभोगी हैं | कई तलाक करा चुका है ये व्हाट्सएप | वजह वही सनातन है | सदियों से इंसान जानने के लिए उत्सुक रहा है, जिज्ञासा | पत्नी जानना चाहती है कि पति किससे क्या कब कैसे क्यों कितना चैट करता है | पति भी यही जानना चाहता है |
अब जुगाड़ आ गया है
अब आप इस चिंता से मुक्त हो सकते हैं कि आपके व्हाट्सएप चैट सुरक्षित हैं कि नहीं. कम से कम उन लोगों से तो सेफ़ हो ही चुका है व्हाट्सएप जो बिना आपकी जानकारी के आपके चैट पढ़ने की इच्छा रखते हैं | अब व्हाट्सएप में एक सिक्योरिटी फ़ीचर और जोड़ा गया है | फिंगरप्रिंट से अनलॉक होगा अब आपका व्हाट्सएप | अब अगर आप चाहें तो अपने व्हाट्सएप को अपनी उंगली की छाप से लॉक कर सकते हैं |
कैसे कर सकते हैं
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आपके लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर ऐक्टिवेट करने का तरीका ये है | ये फीचर व्हाट्सएप beta version 2.19.3 में है, इसलिए आपका ऐप अपडेटेड होना चाहिए | इसके बाद व्हाट्सएप ओपन करें और यहां सेटिंग्स में जाएं | एकाउंट पर टैप करें और यहां प्रिवेसी सेलेक्ट करें | नीचे तक स्क्रॉल करें और यहां फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन दिखेगा | फिंगरप्रिंट लॉक को सेलेक्ट करने पर व्हाट्सएप आपसे फिंगरप्रिंट सेंसर टच करने का नोटिफिकेशन देगा | अब वॉट्सऐप पर ये ऑप्शन मिलेगा की फोन लॉक का ड्यूरेशन आप क्या रखना चाहते हैं | यहां immediately, 1 मिनट और 30 मिनट तक का ऑप्शन मिलेगा |
तो अब मस्त रहिए
अब अगर आपसे आपका पार्टनर या कोई और किसी और बहाने से फोन मांगता है तो हंस के दीजिए | क्योंकि अगर आपने ये सिक्योरिटी फीचर इनेबल कर दिया, तो बिना आपकी उंगली की छाप के आपका व्हाट्सएप खुलेगा ही नहीं | तो अब चैट कीजिए, बिना किसी डर के | जब अगला आपका अंगूठा लगाएगा, तभी आपके सीक्रेट पाएगा |