रायपुर / राजधानी रायपुर में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है | एक 9 साल के बच्चे की पिटाई करते तीन पुलिस आरक्षकों का वीडियो वायरल हुआ | तीनो आरक्षक सरोना रेलवे स्टेशन में नाबलिग घुमन्तू बालक से मारपीट कर रहे थे। इसके बाद रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख ने तीन आरक्षक को निलंबित कर दिया है। वीडियो पांच दिन पुराना बताया जा रहा है |
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 9 अगस्त को रायपुर के सरोना रेलवे स्टेशन के पास अलग अलग थानों में पदस्थ तीन पुलिस आरक्षकों का एक बच्चे की पिटाई करते वीडियो वायरल हुआ था | वीडियो में एक आरक्षक पुलिस वर्दी, जबकि दो सादी वर्दी में दिखाई दे रहे हैं | रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख ने मामले में कार्रवाई की है | रायपुर पुलिस की शुरुआती जांच में वायरल वीडियो का सच होना पाया गया है | इसके बाद वीडियो में नजर आ रहे कबीर नगर पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक अनिल राजपूत, सरस्वती नगर थाने में पदस्थ मुकेश ठाकुर और आमानाक थाने में पदस्थ आरक्षक कृष्णा राजपूत को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया गया है |
