
जांजगीर चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा में निर्माणाधीन एनएच 49 चौराहे के पास सोमवार सुबह एक ट्रेलर ने स्कूल बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार करीब 12 बच्चे घायल होंगे वहीं एक बाइक सवार भी ट्रेलर की चपेट में आ गया। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बस शिवरीनारायण क्षेत्र से अकलतरा आ रही थी। ट्रेलर की ठोकर से बाइक चालक भी बाल-बाल बचा। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चौराहे पर चक्काजाम किया। दुर्घटना में 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे,जिन्हें बिलासपुर रिफर किया गया है।