बिलासपुर / दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दंपत्ति सड़क हादसे का शिकार हो गए | गतौरा बाइपास मार्ग पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद दिया | इससे घटनास्थल पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई | वहीं हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
मस्तूरी पुलिस के अनुसार सीपत थाना के अंतर्गत ग्राम मोहरा निवासी गंगोत्री बाई व पति मोहित गंधर्व अपनी मोटर साइकिल में सवार होकर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अर्जुनी जा रहे थे। गतौरा बाइपास पर पीछे से आ रहे कोयले से भरे ट्रेलर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोहित वह उसकी पत्नी गंगोत्री बाइक से गिर गए और ट्रेलर की चपेट में आने से उनकी मौके हो गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
