रायपुर / राजधानी रायपुर में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने तेलीबांधा क्षेत्र में नवनिर्मित एक्सप्रेस वे की पोल खोल दी है। बारिश के कारण उद्धाटन से पहले ही एक्सप्रेस वे धंस गया। जिसके चलते हुए गड्डे में उछलकर तेज रफ्तार कार पलट गई और उसमें सवार दंपति घायल हो गए।। गनीमत रही कि लापरवाही के इस एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे के बाद घायल दंपत्ति के रिश्तेदार ने क्या कहा आप भी सुनिए |
बुधवार देर रात हुए हादसे को PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लिया है। PWD मंत्री ताम्रध्वज ने उक्त मामले में तत्तकाल जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। मामले की पूरी जांच हाई पावर कमेटी करेगी। PWD मंत्री ने कहा दोषी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही एक्सप्रेस वे का उद्धाटन किया जाएगा।
