
उपेंद्र डनसेना /
रायगढ़ / कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के नंदेली बालक छात्रावास में शनिवार की देर रात चपरासी ने हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर ली | घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई, तो अधीक्षक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है | जानकारी के अनुसार तरकेला निवासी 30 वर्षीय दिनेश सिदार बालक छात्रावास नंदेली में चपरासी के रूप में कार्यरत था और छात्रावास परिसर में ही रहता था | शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसने कमरे में हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर ली |
रविवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो आशंका होने पर छात्रों ने उसके कमरे में देखा कि दिनेश सिदार का शव रूम के अन्दर बेड पर खून से लथ-पथ पड़ा हुआ था | वहीं कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है | घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है | वही मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है | पुलिस कहना है कि दिनेश ने आत्महत्या किस वजह से की है इसका कारण अज्ञात है | फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |
