बिलासपुर / तीजा के त्योहार पर अपने गांव गई बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा को शनिवार की रात एक जहरीले सांप ने काट लिया | कोंटा के सामुदायिक केंद्र में एंटी स्नेक वैक्सीन नहीं मिलने से उसकी हालत गंभीर हो गई | इसके बाद देर रात उसे सिम्स लाया गया | लेकिन शरीर में अत्यधिक मात्रा में जहर फ़ैल जाने के कारण रविवार की दोपहर छात्रा की मौत हो गई |
दरअसल रतनपुर के ग्राम काल्हामार में रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा प्रतिभा अरविंद बिलासा कन्या महाविद्यालय में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी। वह जरहाभाठा मंदिर चौक के पास किराए के मकान में रह कर पढ़ाई कर रही थी। प्रतिभा शनिवार की शाम तीजा मनाने के लिए अपने गांव गई। रात को वह अपनी मां के साथ खटिया में सो रही थी | इसी बीच आधी रात उसकी नींद खुली | दरअसल उसके पैर में तेज जलन हो रही थी | उसने अपनी मां को उठाया , देखने पर प्रतिभा के पैर पर काटने का निशान नजर आया और उस जगह से खून भी निकल रहा था | निशान देखकर कर परिजन को समझते देर नहीं लगी कि उसे किसी जहरीले सांप ने काटा है | जब घर के सदस्यों ने आसपास अपनी निगाह घुमाई तो उन्हें एक कोने में घोड़ा करैत सांप दिखाई दिया | इसके बाद परिजनों ने तत्काल छात्रा को कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया । लेकिन वहां पर एंटी स्नेक वेनम खत्म होने की वजह से उसका उपचार नहीं हो पाया। देर रात प्रतिभा को सिम्स लाया गया। जहां पर एंटी स्नेक देकर उपचार शुरू किया गया। दवा देने में देर होने की वजह से सांप का जहर पूरे शरीर में फैल गया और हालत जस की तस बनी रही। वहीं रविवार की दोपहर एक बजे उसकी मौत हो गई। यदि प्रतिभा को समय पर एंटी वेनम मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी |
बारिश का मौसम शुरू होने पर स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया थी कि ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में एंटी वेनम भेज दी गई है। सांप के काटने पर पीड़ित का तत्काल उपचार मिल जाएगा। लेकिन स्टॉक जल्द ही खत्म हो गया। इसके बाद नए स्टॉक मंगवाने पर ध्यान नहीं दिया गया। अब ज्यादातर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी वेनम खत्म हो गई है।
