
स्पोर्ट्स डेस्क / पहले टी20 मैच में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश से दो-दो हाथ करने को फिर तैयार है | दोनों टीमों के बीच ‘करो या मरो’ का मैच 7 नवंबर यानि आज राजकोट में खेला जायेगा | बांग्लादेश पहला मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है | इस कारण भारत के लिए यह मैच बेहद अहम हो गया है | भारत के पास इस सीरीज में वापसी करने का यह आखिरी मौका है | अगर भारतीय टीम यह मुकाबला हार जाती है, तो सीरीज भी गंवा देगी | इस कारण इस मैच में दबाव भारत पर रहेगा |
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना कि इस मैच में दबाव भारत पर रहेगा | उन्होंने कहा, ‘टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है | इससे ज्यादा कुछ नहीं | कोई एक निश्चित विभाग नहीं है | आप एक टीम के तौर पर हारते हो न कि बॉलिंग यूनिट के रूप में | इसलिए अब ध्यान सिर्फ टीम पर होगा | ’ उन्होंने आगे कहा, ‘बल्लेबाजों को अपना काम करना होगा | गेंदबाजों को अच्छा करना होगा और अहम विकेट लेने होंगे | हम किसी एक विभाग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, क्योंकि हम एक टीम के तौर पर हारे हैं न कि एक खिलाड़ी के तौर पर.’
रोहित शर्मा ने संकेत दिए कि वे दूसरे टी20 मैच में अपनी बॉलिंग यूनिट में बदलाव कर सकते हैं | उन्होंने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी अच्छी है | इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी तरह के बदलाव की जरूरत है | हम पिच को देखेंगे और इसके हिसाब से फैसले लेंगे | पिछले मैच में हमने जो तेज गेंदबाजी संयोजन इस्तेमाल किया था, वो पिच को देखकर चुना गया था | हम पिच दोबारा देखेंगे. इसके बाद देखेंगे कि हमारी टीम क्यो होनी चाहिए.’ अगर भारत बदलाव करता है तो खलील अहमद को बाहर कर शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकता है |
बांग्लादेश की बात करें तो उसकी नजरें अब सीरीज जीतने पर होंगी | बांग्लादेश ने भारत को दिल्ली में खेले गए पहले मैच में सात विकेट से हराया था | अगर वह दूसरा मैच भी जीतता है तो भारत को पहली बार किसी द्विपक्षीय सीरीज में हराएगा | अगर भारत दूसरा मैच जीतता है तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ जाएगी | ऐसा होने पर तीसरा टी20 मैच सीरीज के लिए निर्णायक हो जाएगा | यह मैच रविवार (10 नवंबर) को खेला जाएगा |