रायपुर / राज्योत्सव के मंच पर ‘‘अरपा पैरी की धार, महानदी हे अपार‘‘ और ‘‘पंथी गीत‘‘ तथा ‘‘धनी बिना जग लागे सून्ना रे‘‘ गीत गाकर दर्शकों की व्यापक प्रशंसा पाने वाली कक्षा 6 वीं पढ़ने वाली 10 वर्षीय प्रतिभाशाली गायिका आरू साहू ने संस्कृति विभाग के सचिव सिध्दार्थ कोमल परदेशी, जिला कलेक्टर डाॅ. एस.भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख, नगर निगम आयुक्त श्री शिव अनंत तायल से मुलाकात की। इन अधिकारियों ने उसका उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दी।
