सस्पेंड आरक्षक की पत्नी ने बाथरूम में फांसी लगाकर की आत्महत्या |

0
15

अंबिकापुर / पंकज बेक मौत के मामले में निलंबित आरक्षक की पत्नी ने मंगलवार को बाथरूम के रोशनदान में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस दौरान घर पर उसकी सास मौजूद थी | जबकि मृतका के दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे | वही पति मंदिर तथा ससुर दूध लेने गए थे | काफी देर तक जब वह घर नहीं आई तो ससुर फस्र्ट फ्लोर पर गए। फिर उन्होंने आरक्षक बेटे को सूचना दी। जब आरक्षक ने दरवाजा तोड़ा तो पत्नी को फांसी पर लटके देखा। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। आरक्षक की पत्नी ने किस कारण से फांसी लगाई, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है | 

आरक्षक की पत्नी ज्योति सिंह 32 वर्ष प्रथम तल पर किराए के खाली मकान में गई थी। ऊपर गए उसे करीब 1 घंटे हो गए थे। इसी बीच ससुर दूध लेकर वापस लौटे तो बहू को न देख पत्नी से पूछा। उन्होंने बताया कि बहू किराए के मकान में काफी देर से गई है। इसके बाद ससुर ऊपर पहुंचे और आवाज लगाई तो बहू ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद दरवाजा तोड़ कर देखा गया तो अंदर फांसी पर लटकी लाश थी |  

दरअसल, चोरी के आरोपी पंकज बेक की पुलिस कस्टडी से भागने के बाद फांसी पर लाश लटकी मिली थी। मामले में परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद मामले में सरगुजा आईजी ने आरक्षक दीन दयाल सिंह सहित 5 लोगों निलंबित कर दिया था।