सोनिया गांधी ने अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए एसपीजी निदेशक को पत्र लिखकर जताया आभार | 

0
6

न्यूज डेस्क / कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को गांधी परिवार की ओर से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के प्रमुख अरुण सिन्हा को पत्र लिखा और सुरक्षा सेवा के लिए ईमानदारी और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया। सोनिया ने लिखा, “पूरे परिवार की ओर से एसपीजी की हमारी सुरक्षा और इस तरह के समर्पण, विवेक और व्यक्तिगत देखभाल की देखभाल करने के लिए हम गहरी प्रशंसा और आभार व्यक्त करना चाहते हैं।”

गौरतलब हो कि एक दिन पहले नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार की तरफ से सोनिया गांधी सहित राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा खत्म करने का फैसला लिया गया। जिसके बाद सोनिया गांधी ने एसपीजी चीफ को पत्र लिखा है। गांधी परिवार को अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा प्रदान की गई ‘जेड प्लस’ सुरक्षा प्रदान की गई है। सीआरपीएफ की जिम्मेदारी संभालने के बाद एसपीजी सुरक्षा को उनके नई दिल्ली आवासों से वापस ले लिया जाएगा। बता दें, 21 मई, 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद से गांधी परिवार एसपीजी कवर दी गई थी।

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, एसपीजी सुरक्षा को वापस लेने का फैसला, देश की सर्वोच्च श्रेणी की सुरक्षा, विभिन्न खुफिया एजेंसियों के इनपुट के साथ कैबिनेट सचिवालय और गृह मंत्रालय की समीक्षा के बाद लिया गया था।ताजा फैसले के मद्देनजर अब शीर्ष सुरक्षा कवर केवल प्रधानमंत्री को दिया जाएगा। ‘जेड प्लस’ सुरक्षा का मतलब है कि गांडीव लगभग 100 सीआरपीएफ कर्मियों द्वारा संरक्षित किया जाएगा।