उड़ने वाला सांप देखकर लोगों के मुंह से निकला OMG , एक शख्स पैसे कमाने के लिए इस सांप का करता था इस्तेमाल |

0
13

नई दिल्ली:  सांप से भला कौन नहीं डरता और सांप उड़ने वाला हो, तो देखने वाले का हाल क्या होगा? इसका अंदाजा हर शख्स अच्छे से लगा सकता है | आप भी चौंक गए न |  उड़ने वाला सांप | खबर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से है, जहां लोग उड़ने वाले सांप को देखकर हैरत में पड़ गए |  जानकारी के मुताबिक, एक शख्स पैसे कमाने के लिए इस सांप का इस्तेमाल करता है | वह लोगों को इसे दिखाता और उनसे इसके एवज में पैसे मांगता |  मंगलवार को भी युवक यही काम कर रहा था , तबी किसी शख्स ने पुलिस और वन विभाग में इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया |  

भुवनेश्वर के वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक, ‘सांप को अपने पास रखना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध है | जंगली जानवरों के कब्जे, व्यापार और वाणिज्य से संबंधित अपराध करने पर लंबी सजा और भारी जुर्माना लगता है | इसलिए इस दुर्लभ प्रजाति सांप को वन विभाग की टीम ने चंदका अभयारण्य में छोड़ दिया है |