नई दिल्ली / पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और उसके प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं | कभी इमरान खान अपने बयानों को लेकर चर्चा का विषय बनते हैं तो कभी उन पर बनने वाली मीम्स को लेकर | हाल ही में गूगल पर “भिखारी” शब्द लिखने पर पाक पीएम इमरान खान की तस्वीर सामने आ रही थी और आलम यह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब भिखारी नाम से गूगल पर छाए हुए | इस कारण सोशल मीडिया पर लोग इमरान खान को ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं | अभी कुछ दिन पहले भारत सरकार की ओर से जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर इमरान खान के बेतूके बयान और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को गूगल पर इमरान खान की इस हालात का जिम्मेदार माना जा रहा है | दरअसल, पाकिस्तान भीषण वित्तीय संकट से जूझ रहा है और इससे बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान दुनिया के कई देशों से कर्ज लेने के लिए दौरे कर रहे हैं |
यह पहला मौका नहीं है, जब पाक पीएम इमरान खान इस तरह से ट्रोलर्स के निशाने पर बने हुए हैं | इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ, ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इमरान खान का इस तरह से मजाक उड़ाया है | बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट की ओर से घाटी को धारा 370 मुक्त बना कर केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया है, उसके बाद से ही पाकिस्तानी खेमे में खलबली मच गई | इमरान खान की गूगल पर भिखारी शब्द लिखने पर सामने आई फोटो के स्क्रीन शॉट लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं