
एंटरटेनमेंट डेस्क / बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म राधे को लेकर चर्चा में हैं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी।
सलमान ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की उसमें वो फिल्म की पूरी टीम के साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, प्रभू देवा, सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर कर सलमान ने लिखा, ‘और सफर शुरू हो गया है।’ यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।
बता दें, फिल्म ‘राधे’ में एक बार फिर से सलमान एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे | फिल्म ‘वांटेड’ के बाद सलमान इस नई फिल्म के साथ निर्देशक प्रभुदेवा के साथ वापसी करने जा रहे हैं, फिल्म में सलमान एक खुफिया पुलिस अधिकारी की भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे | राधे अगले साल ईद पर रिलीज होगी |सलमान के भाई सोहेल खान इस फिल्म के निर्माता हैं |

हाल ही में सलमान ने कहा था कि ‘राधे’ इस शैली में बनी फिल्मों का बाप होगा | उन्होंने कहा था, “राधे ‘तेरे नाम’ (2003) में मेरे किरदार का नाम था और हमने ‘वांटेड’ (2009) में अपने किरदार के लिए दोबारा इस नाम का इस्तेमाल किया, लेकिन यह (‘राधे’) एक बिल्कुल अलग फिल्म है | इसका ‘वांटेड’ के साथ कोई लेना-देना नहीं है | ” सलमान ने आगे कहा, “अगर आप उस शैली या प्रारूप की बात करते हैं तो यह (‘राधे’) ‘वांटेड’ का बाप होगा |”