पिकअप और स्कार्पियों में हुई आमने-सामने की भिड़ंत , 35 से ज्यादा लोग घायल 6 की हालत गंभीर |

0
9

कोरिया / छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए इनमें से 6 गंभीर रूप से घायल लोगों को मनेंद्रगढ़ ,बैकुंठपुर के लिए रेफर किया गया है शेष सभी घायलों का केल्हारी के उप स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरों में स्वास्थ्य महकमे को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि भरतपुर विकासखंड के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का ऑडिट कराने और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए बैकुंठपुर जा रहे थे |  इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन से आमने सामने की भिड़ंत हो गई | पिकअप में बड़ी संख्या में महिलाएं समेत मजदूर सवार थे | जो कि मध्यप्रदेश की ओर से कोरिया के पसौरी आ रहे थे | वाहनों की टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई |  घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने सभी घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया | जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर रुप से घायल लोगों को मनेन्द्रगढ़ रेफर किया गया है |