
स्पोर्ट्स डेस्क / अपनी गुगली से दुनियाभर के बल्लेबाजों को नचाने वाले राशिद खान ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है | वे दुनिया के सबसे कम उम्र के टेस्ट कप्तान बन गए हैं | राशिद खान ने यह उपलब्धि तब हासिल की, जब अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ (Afghanistan vs Bangladesh) मैच खेलने उतरी | अफगान स्टार राशिद खान ने बतौर टेस्ट कप्तान अपना पहला टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया |
अफगानिस्तान की टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है | दोनों टीमों के बीच गुरुवार से टेस्ट मैच शुरू हुआ | यह अफगानिस्तान का सिर्फ तीसरा टेस्ट मैच है | उसने इससे पहले भारत और आयरलैंड के खिलाफ एक-एक टेस्ट मैच खेला है | भारत के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था | यह उसका पहला टेस्ट मैच भी था | उसने अपने दूसरे टेस्ट मैच में आयरलैंड को सात विकेट से हराया था | यह मैच देहरादून में खेला गया था |
राशिद खान से पहले सबसे कम उम्र में टेस्ट टीम की कप्तानी करने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के ततेंदा तायबू के नाम था | उन्होंने पहली बार 2004 में श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी की थी | उस वक्त उनकी उम्र 20 साल 358 दिन थी | राशिद खान ने बेहद कम अंतर से तायबू का रिकॉर्ड तोड़ा | गुरुवार यानी 5 सितंबर को उनकी उम्र 20 साल 350 दिन है | सबसे कम उम्र में टेस्ट टीम की कप्तानी करने के मामले में भारतीय रिकॉर्ड नवाब पटौदी के नाम है | मंसूर अली खान पटौदी ने यह उपलब्धि 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी | नवाब पटौदी जब इस मैच में कप्तानी करने उतरे तो उनकी उम्र 21 साल 77 दिन थी |