
रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर चल रहा राज्योत्सव अब तीन की बजाय पांच दिन का होगा। शनिवार को राज्योत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले व्यापार मेले की तर्ज पर राज्योत्सव का आयोजन किया गया है। यहां काफी भव्य और आकर्षक पंडाल लगे हैं, इसलिए तीन दिन का समय काफी कम है। “प्रदेश का राज्योत्सव देखने लोग बाहर से आते हैं, ऐसे में केवल तीन दिन का समय बेहद कम है, यह बेहतर होगा कि इसका समय बढ़ाया जाए, मेरा मुख्यमंत्री जी से आग्रह है , राज्य की संस्कृति कला के प्रदर्शन वाले इस शानदार आयोजन को केवल तीन दिन तक सीमित ना रखें यह अपर्याप्त है | ” इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्यपाल का कथन आदेश होता है। इसलिए राज्योत्सव अब तीन की बजाय पांच दिन का होगा।