
बिलासपुर / हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार प्रीति तिवारी को जमानत मिल गई है | जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए तत्काल प्रभाव से लाभ दिया है | प्रीति तिवारी की तरफ से अधिवक्ता रजत अग्रवाल ने पैरवी की | हालांकि प्रीति का मंगेतर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है | राजधानी के एक कारोबारी से कथित प्रेम प्रसंग की नौटंकी केवल पैसे वसूली के लिए रचा गया था।
दरअसल कारोबारी को फंसा कर लगभग पांच करोड़ रुपए वसूलने के मामले में पुलिस ने इन्हे पकड़ा था। ब्लैकमेलिंग की रकम जब मांगे गए, तब पुलिस सिविल वर्दी में तैनात होकर आरोपी प्रीति तिवारी को 50 लाख रुपए लेते समय कचना रेलवे क्रासिंग के पास गिरफ्तार कर लिया था। जांच में खुलासा हुआ कि मेडिकल की पढ़ाई कर रही प्रीति तिवारी अपने मंगेतर रिंकू शर्मा के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग का काम करती थी | पुलिस जांच में पता चला कि प्रीति खूबसूरती की जाल में फंसाकर कारोबारी चेतन शाह से करीब 1 करोड़ 38 लाख 51 हजार रुपए वसूल चुकी थी