370 हटाने के बाद बौखलाए पाक ने रोकी समझौता एक्सप्रेस |

0
10

नई दिल्ली / भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को कमजोर करने और 35-ए को हटाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान द्वारा भारत से व्यापारिक संबंध नीलंबित करने के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तानी  मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का दावा किया जा रहा है कि  पाकिस्तान सरकार की तरफ समझौता एक्सप्रेस को रोकने का ऐलान किया गया है।

इससे पहले पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ राजनयिक संबंध घटाने का फैसला लिए जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है ताकि राजनयिक संवाद के रास्ते बचे रहें। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के फैसलों पर खेद जताते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 संबंधी घटनाक्रम भारत का अंदरूनी मामला है। वहीं एअर इंडिया ने बताया है कि पाकिस्तान ने अपने हवाईक्षेत्र का 1 कॉरिडोर बंद कर दिया है जिससे विदेशी उड़ानों को 12 मिनट का अतिरिक्त समय लगेगा। बकौल एअर इंडिया, कॉरिडोर बंद होने से उड़ानों का रास्ता परिवर्तित किया जाएगा और ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है, एअर इंडिया पाकिस्तानी हवाईक्षेत्र से रोज़ाना करीब 50 उड़ानों का संचालन करती है। 

जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर लगातार टांग अड़ा रहा है | जबकि भारत साफ शब्दों में इसे आंतरिक मामला बता चुका है | पाकिस्तान ने कश्मीर से 370 हटाने के फैसले को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है | यूएन में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने इस मुद्दे को आज यूएन में उठाया | उन्होंने इस पर कहा कि आज मैंने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के चीफ स्टाफ मारिया लुईसा रिबेरो वियोटी से मुलाकात की |  उनके सामने कश्मीर पर भारत के फैसले के बारे में जानकारी दी और कहा कि सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का अनुपाल कराने के लिए यूएन को दखल देना चाहिए |