
किशोर साहू /
बालोद / भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का त्योहार रक्षा बंधन के मौके पर बालोद पुलिस ने अभिनव पहल करते हुए चौक-चौराहे पर बड़ी-बड़ी होडिंग लगाकर इस रक्षा बंधन पर बहनों की ओर से भाई को और भाई की ओर से बहन को हेलमेट भेट कर सड़क दुर्घटना से बचने की अपील की है | दरअसल सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन मौत के शिकार हो रहे हर वो शख्स किसी की भाई या किसी की बहन है जो आकाल काल के गाल में समा रहे है , जिसमे अधिकांश मौत हेलमेट का उपयोग नहीं करने के चलते सिर पर लगे गंभीर चोट से हुई | ऐसे में जिला पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों की भी जिम्मेदारी है की वे अपने जान के साथ खिलावाड़ ना कर हेलमेट का इस्तेमाल करे और अपना व अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित रखे |

सड़क दुर्घटनाओ में लगातार हो रही मौतों को देखते हुए बालोद पुलिस ने इस रक्षा बंधन को एक अभियान के रूप में लिया है , और पुलिस द्वारा “””त्यौहार रक्षाबन्धन का”””संस्कार हेलमेट बंधन का”””लिखा होडिंग लगाकर रक्षाबन्धन पर बहन की ओर से भाई को और भाई की ओर से बहन को भेट स्वरूप हेलमेट भेट करने व हेलमेट उपयोग कर वाहन चालने वचन दिलाने की अपील की है | ताकि सड़क दुर्घटनाओ में हो रही मौतों को कुछ हदतक रोका जा सके |