मस्को / अंतरिक्ष के पन्नो पर अपना नाम दर्ज कराने की चाहत में हर देश एक दूसरे को कड़ी टककर दे रहा है | इस होड़ में अब रूस के नाम एक और ख़िताब चढ़ गया है | रूस अंतरिक्ष में पहला इंसानी कद काठी बनावट वाला ह्यूमनॉइड रोबोट इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन भेजा है | इस रोबोट का नाम फेडरो रखा गया है | यह पहली बार है जब अंतरिक्ष में किसी इंसानी कद काठी वाली बनावट का रोबोट भेजा गया हो | इसके पहले 2011 में नासा ने रोबोनॉट नामक एक रोबोट इंटरनैशनल स्पेस स्टेशनं भेजा तो था , पर वो सिर्फ एक स्टैटिक रोबोट था जो एक दायरे में रहकर काम करता था | फेडरो को रूस के बैकोनूर कोस्मोड्रोमे ( कजाकिस्तान ) से MS – 14 अनमैनड रॉकेट सोयूज़ से अंतरिक्ष में भेजा गया |
FEDRO FINAL EXPERIMENT DEMONSTRATION OBJECT RESEARCH जो की स्काइबोट F850 के भी नाम से जाना जाता है, 10 दिनों तक इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में एस्ट्रोनॉट के साथ रह कर उनके काम काजो को सीखेगा | 1.80 मीटर ( 5 फीट 11 इंच ) लम्बे इस रोबोट का कुल वजन 160 किलोग्राम है | इस रोबोट को बनाने वाले इंजीनियरों के मुताबिक यह इंसानो की तरह हर काम को बखूबी कर सकता है | ऐसे दुर्गम स्थानों पर जहाँ इंसानो का पहुंचना मुश्किल हो वहां कठिन से कठिन परिस्तिथियों पर यह रोबोट आसानी से काम को अंजाम दे सकता है |