Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के नए CS आर पी मंडल ने संभाला पदभार, राज्य के 11 वें मुख्य सचिव बने | कुजूर और केडीपी राव हुए रिटायर | 

रायपुर / छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव राजेंद्र प्रसाद मंडल ने आज पदभार संभाल लिया है। वे राज्य के 11वें मुख्य सचिव बने हैं। आज शाम पांच बजे चीफ सिकरेट्री सुनील कुजूर रिटायर हो गए। इसके बाद जीएडी के स्पेशल सिकरेट्री केके बाजपेयी ने आरपी मंडल को सीएस का पदभार लेने की औपचारिकता पूरी कराई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विश्वासपात्र अफसरों में से माने जाने वाले आरपी मंडल1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मुख्य सचिव के तौर पर आरपी मंडल का कार्यकाल 11 महीने का होगा। मंडल से पहले अरुण कुमार, एसके मिश्रा, अशोक विजयवर्गीय, आरपी बगाई, शिवराज सिंह, पीजाय उम्मेन, सुनिल कुमार, विवेक ढांड, अजय सिंह और सुनील कुजूर चीफ सिकरेट्री रह चुके हैं। कुजूर के साथ ही आज एसीएस केडीपी राव भी रिटायर हो गए। वे एपीसी के साथ ही सचिव कृषि थे।  

आर पी मंडल हैं बिहार के लेकिन, उनके पिता बिलासपुर रेल डिवीजन के अस्पताल में डॉक्टर थे। इसलिए, उनकी स्कूली शिक्षा बिलासपुर के मल्टीपरपस हायर सेकेंड्री स्कूल में हुई। रायपुर इंजीनिरिंग कालेज से उन्होंने इलेक्ट्रिकल में बीई किया। इसके बाद खड़गपुर आईआईटी से एमटेक। एमटेक करने के बाद मंडल यूपीएससी में सलेक्ट होकर आईएएस बन गए।  
 

Exit mobile version