अबूझमाड़ में कल हुई नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान इलाज के दौरान हुआ शहीद , दंतेवाड़ा में 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण |

0
6

नारायणपुर / छत्तीसगढ़ के  नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों  के बीच बीते शनिवार को मुठभेड़ हुई थी | इस मुठभेड़ में जवानों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया था और नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए थे | नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में डीआरजी के दो जवान भी घायल हो गए थे | इसमें से एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | नक्सलियों से लोहा लेते शहीद होने वाला ये जवान नारायणपुर जिले का ही रहने वाला था | शहीद जवान का नाम राजू नेताम है  , जो कुडेली गांव का रहने वाला था | घटना की पुष्टि डीआईजी पी सुंदरराज ने की है | जबकि दूसरे घायल सोमारू गोटा को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है |    

दंतेवाड़ा में 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण : 

वही दूसरी ओर दंतेवाड़ा में पुलिस को सफलता हाथ लगी है यहां पुलिस के समक्ष 8 लाख के ईनामी नक्सली नरेश ने सरेंडर किया है | समर्पित नक्सली 24 नम्बर प्लाटून का है डिप्टी कमांडर है | मलंगीर एरिया कमेटी में सक्रीय नरेश आगजनी,हत्या,लूट,जैसी बड़ी बड़ी वारदातों में शामिल रह चूका है |  नरेश ने एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया | शासन के प्रावधान के तहत 10 हजार प्रोत्साहन राशि एसपी ने समर्पित नक्सली नरेश को दी है |