अरविंद यादव /
महासमुंद / सरायपाली के पतेरापाली में बुधवार की सुबह एक पानी के गड्ढे में मां-बेटे की संदिग्ध हालत में लाश मिली है | जिसमे हत्या की आशंका जताई जा रही है | महिला की पहचान गेंदबाई पति मोहन सिंग के रूप में की गई है जो कि भटगांव बिलाईगढ़ की निवासी है | मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने परिवार के साथ वहां बन रहे भवन में मजदूरी करने आई थी | मृतक के पति मोहन सिंग का कहना है कि वह सुबह सब्जी खरीदने बाजार गया हुआ था, तभी किसी ने उसे इस बात की सूचना दी | सूचना पर मौके पर पहुंची सरायपाली पुलिस भी जांच में जुट गई है | वही स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं |