Site icon News Today Chhattisgarh

सनी लियोनी के मोबाइल नंबर ने उड़ाई युवक की नींद , रोज आ रही 500 कॉल |

नई दिल्ली / बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के मोबाइल नंबर ने एक युवक की नींद उड़ा दी है, क्योंकि उस नंबर पर रोज 500 कॉल आ रही हैं और इस वजह से उसकी नौकरी भी दांव पर लग गई है। दरअसल हिन्दी फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ में एक डायलॉग में अभिनेत्री सनी लियोनी एक फोन नंबर बोलती है | शायद उस समय फिल्म की पूरी कास्ट को नहीं पता होगा कि यह नंबर जिसका भी होगा, उस पर क्या गुजरेगी | असल में यह नंबर मौर्या एनक्लेव इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति का है | जो प्राईवेट कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव है | लोगों ने इसे सनी लियोन का नंबर समझ लिया और अब उस नंबर पर पिछले दो दिन में 500 से ज्यादा कॉल आ चुकी हैं। विदेशों तक से वीडियो कॉल आ रही हैं। फोन उठाते ही अश्लील बात करते हुए लोग सनी लियोन के बारे में पूछने लगते हैं। इन कॉल की वजह से कंपनी ने उसे नौकरी से निकालने की चेतावनी तक दे डाली है।

परेशान होकर एग्जीक्यूटिव ने दिल्ली के पीतमपुरा थाने में सनी लियोन के साथ-साथ फिल्म निर्माता व निर्देशक के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी है। दिल्ली के पीतमपुरा के जेयू ब्लॉक में रहने वाले पुनीत अग्रवाल एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव हैं। उनके मोबाइल पर दो दिन पहले एक कॉल आई। फोन उठाते ही शख्स ने उनसे अश्लील बात करते हुए सनी लियोन के बारे में पूछा। पुनीत ने फोन काट दिया, लेकिन उसके बाद लगातार फोन आने लगे। पुनीत ने फोन करने वालों से पूछा कि उनके पास उसका नंबर कहा से आया है तो उन्होंने बताया कि अभिनेत्री सनी लियोन की फिल्म अर्जुन पटियाला दो दिन पहले ही रिलीज हुई है।

उस फिल्म के एक सीन में पुलिस वाले को सनी लियोन अपना मोबाइल नंबर बताती हैं। उस मोबाइल नंबर पर ही सनी लियोन से बात करने के लिए वह फोन कर रहे हैं। उसके बाद पुनीत ने फिल्म को देखा तो उसमें सनी लियोन जिस मोबाइल नंबर को अपना बता रही हैं, वह पुनीत का मोबाइल नंबर है।

अब इस कारण से ही पुनीत की रात की नींद भी उड़ गई है, क्योंकि उनके पास रात के समय भी खूब कॉल आ रही हैं। ऑफिस में जाने पर भी बार-बार फोन आता है तो कंपनी अधिकारियों ने उनको नौकरी से निकालने तक की चेतावनी दे दी है। पुनीत कहते हैं कि वह अपना मोबाइल नंबर भी नहीं बदल सकते हैं, क्योंकि सभी जगह यही मोबाइल नंबर काम कर रहा है।

Exit mobile version