नई दिल्ली / स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नी और सोनाक्षी सिन्हा के लिए सौगात लेकर आया है | मिशन मंगल ने बंपर ओपनिंग हासिल की हैं | मिशन मंगल ने 29.16 करोड़ के साथ खाता खोला है | ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने पहले दिन फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किए हैं | वैसे पहले दिन 29 करोड़ तक की कमाई के अनुमान भी लगाए गए थे | इस कमाई के साथ मिशन मंगल अक्षय कुमार के करियर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है |
साल की दूसरी बड़ी फिल्म
पहले दिन ओपनिंग के मामले में मिशन मंगल साल की दूसरी बड़ी फिल्म भी है | पहले नंबर पर सलमान खान की भारत है | भारत ने पहले दिन 42.30 करोड़ की कमाई की थी |
बता दें कि 2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार गोल्ड लेकर आए थे | गोल्ड ने 25.25 करोड़ की कमाई की थी | अक्षय की 2019 में रिलीज हुई केसरी ने 21.50 करोड़ की कमाई की थी | पिछले कुछ सालों से स्वतंत्रता दिवस वीकेंड में अक्षय कुमार की फिल्में रिलीज होती हैं | फिल्मों ने कमाई के रिकॉर्ड भी बनाए हैं |
अक्षय के करियर की फर्स्ट डे टॉप ओपनर
2016: रुस्तम (14.11 करोड़)
2017: टॉयलेट एक प्रेमकथा (13.10 करोड़)
2018: गोल्ड (25.25 करोड़)
2019: मिशन मंगल (29.16 करोड़)
फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है | फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन और शरमन जोशी भी अहम रोल में हैं | मिशन मंगल को काफी पसंद किया जा रहा है | लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं | अक्षय कुमार के अलावा वि्दया बालन की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है |
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म में इसरो ने राकेश (अक्षय कुमार) की लीडरशिप में GSLV फैट बॉय रॉकेट को स्पेस में भेजा जा रहा है | रॉकेट में गड़बड़ी होने की वजह से मिशन को अबोर्ट करना पड़ता है और ये मिशन फेल हो जाता है | सजा के तौर पर राकेश को मंगल मिशन पर काम करने के लिए कहा जाता है , और फिर शुरू होता है भारत के मिशन मंगल का सफर | ये कहानी काफी प्रेरक है