Site icon News Today Chhattisgarh

VIDEO : वाघा बॉर्डर पर मीका ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे, पाक में परफॉर्म करने पर लगा है बैन |

नई दिल्ली / इसी महीने 8 तारीख को पाकिस्तान के कराची में आयोजित ‘मीका सिंह नाइट’ कार्यक्रम में गाना गाकर विवादों में आए  बॉलीवुड गायक मीका सिंह   अब जोर-जोर से ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हुए नजर आए | इन दिनों मीका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो वाघा बॉर्डर का है और यहां मीका सिंह ‘भारत माता की जय’ का नारा लगा रहे हैं |  दरअसल, इस वीडियो को खुद मीका ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है |  इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी |  मगर ऐसा लगता है कि लोग उन्हें माफी देना नहीं चाहते है, इसलिए तो लोग इस वीडियो की वजह से मीका को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं |  

वीडियो शेयर करते हुए मीका ने लिखा- “भारत माता की जय | उन्होंने सभी को गर्मजोशी से स्वागत के लिए शुक्रिया अदा किया |  एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं | हमारे जवानों को सैल्यूट | हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए ये किसी भी त्योहार को नहीं मना पाते हैं | जय हिंद.”

वीडियो पर क्यों हुआ विवाद ?

दरअसल, पिछले दिनों मीका सिंह का एक वीडियो सामने आया था | वीडियो में वो पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की शादी में परफॉर्म करते नजर आए थे | तमाम लोगों ने मीका की परफॉर्मेंस पर नाराजगी जताई | फैन्स ने मीका को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया और फिल्म इंडस्ट्री से मीका पर बैन लगाने की मांग की थी | 

हाल ही में एफडब्ल्यूआईसीइ ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है, “भारत और पाकिस्तान के बीच टूटे संबंधों और तनाव के बाद मीका सिंह उर्फ अमरीक सिंह के पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के किसी रिश्तेदार की बेटी की शादी में परफॉर्मेंस को देखकर उन्हें बेहद खेद और दुख है | यह चौंकाने वाला, शर्मनाक और हिला देने वाला है | ” बता दें, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यू) ने भी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से मीका को बैन किया है | 

Exit mobile version