
धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक नवविवाहिता के द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। लड़की के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है | शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई | जांच में टीम ने पाया कि लड़की का ससुराल पक्ष उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था | तंग आकर युवती ने आत्महत्या की है | पुलिस ने टीम बनाकर ससुराल पक्ष से कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया | फिलहाल पुलिस ने पति समेत सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
घटना कोतवाली थाना इलाके की है | दक्षिणमुखी कॉलोनी में रहने वाली नवविवाहिता वर्षा देवांगन ने कुछ दिन पहले अपने घर पर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी | जिसके बाद युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था | जहां इलाज के दौरान नवविवाहिता ने दम तोड़ दिया | घटना के बाद पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए वर्षा के पति खिलाफ शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने टीम बनाकर ससुराल पक्ष से कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया | पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।