सेक्स सीडी कांड से जुड़े रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले में लवली खनूजा को हाईकोर्ट से मिली जमानत |

0
12

रायपुर / बहुचर्चित सेक्स सीडीकांड मामले से जुड़े रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी लवली खनूजा जेल से रिहा हो गया है | लवली खनूजा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है |  पहले लोवर कोर्ट और सेशन कोर्ट में लवली ने जमानत याचिका लगाई थी, लेकिन यहां से उसकी जमानत याचिका खारिज हो गई थी | पिछले दो महीने से लवली जेल में बंद था. इस मामले में अन्य आरोपी अब भी फरार है | लवली खनूजा रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था और वह रिंकू खनूजा का चचेरा भाई है | 

रिंकू खनूजा को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने लवली खनूजा को गिरफ्तार किया था | रिंकू खनूजा के परिजनों के बयान के आधार पर 20 जून को केस दर्ज किया गया था |  बता दें कि पुलिस ने रिंकू खनूजा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में लवली खनूजा, मानस साहू, विजय पांड्या समेत अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज किया है  |